- एक विद्यार्थी ने अगले दिन होने वाली जन्तुविज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा के लिये रात भर तैयारी की। अगले दिन जब वह प्रयोगशाला में पहुंचा तो उसने पाया कि एक बड़ी सी टेबल पर दस स्टेंड लगाये गये हैं जिनमें विभिन्न प्रकार की चिड़ियों को इस प्रकार रखा गया है कि उनकी सिर्फ टांगे ही दिखाई दें। टेबल के चारों तरफ उसकी कक्षा के अन्य विद्यार्थी बैठे हुये थे।
प्रोफेसर ने कहा - ''तुम्हें इन चिड़ियों को उनकी टांगों से पहचानना है। देखो, सोचो और बताओ कि कौन सी चिड़िया किस प्रजाति की है, उसका नाम क्या है, कहां पाई जाती है आदि आदि ....।''
विद्यार्थी, जिसने सारी रात जागकर इस परीक्षा की तैयारी की थी, परीक्षा का यह तरीका देखकर बहुत निराश हुआ। काफी देर तक वह टांगों से चिड़ियों को पहचानने की कोशिश करता रहा पर उसे सभी चिड़ियों की टांगें एक जैसी ही लग रहीं थी। सारी रात किताबों में सिर मारने के बाद अब चिड़ियों को उनकी टांगों से पहचानना होगा। हुंह । उसे झुंझलाहट होने लगी।
वह उठा और प्रोफेसर से बोला - ''ये क्या बेवकूफी भरी परीक्षा है। टांगों से चिड़ियों को कैसे पहचाना जा सकता है। मैं जा रहा हूं। '' उसने अपनी कॉपी प्रोफेसर की मेज पर पटकी और चल दिया। प्रोफेसर को काफी आश्चर्य हुआ।
कक्षा काफी बड़ी थी इसलिये प्रोफेसर को सभी लड़कों के नाम याद नहीं थे। वह लड़का दरवाजे तक पहुंचा ही था कि प्रोफेसर ने आवाज दी - ''ए मिस्टर, तुम्हारा नाम क्या है ?''
गुस्से से भरा हुआ विद्यार्थी, एक पल के लिये रुका, फिर अपनी पतलून नीचे से ऊपर की ओर उठाई और टांगें दिखाते हुये बोला - ''आप पहचानिये सर! मेरी टांगे देखिये और पहचानिये!''
Tuesday, January 26, 2010
Guess from legs
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment