Tuesday, January 26, 2010

Jokes on medicine

  • एक बस में -
रामवती (Conductor से ) - भाई, रामपुर आ गया ?
Conductor - नहीं, अभी नहीं आया.
थोड़ी देर बाद -
रामवती - भाई, रामपुर आ गया ?
Conductor - नहीं आया.
फिर थोड़ी देर बाद -
रामवती - भाई, रामपुर ...... ?
Conductor - आराम से बैठिये, आयेगा तो मैं खुद बता दूंगा.
(बहुत समय के बाद अचानक Conductor को ध्यान आया कि रामपुर तो २ स्टॉप पीछे निकल गया.) उसने फ़ौरन बस को वापिस मोड़ा और रामपुर जाकर रामवती से कहा - माई, रामपुर आ गया.

रामवती ने अपने झोले से एक दवाई की पुडिया निकली और खाकर आराम से बैठ गयी. उसने Conductor को बताया - मेरे बेटे ने कहा था कि जब रामपुर आ जाये तो दवाई खा लेना..... !!!

  • शर्मा - सेठजी, चूहे मारने वाली दवाई देना ?
    दुकानदार - घर ले कर जानी है ?
    शर्मा - और क्या ? तू क्या सोच रहा है कि मैं चूहे अपने साथ लाया हूँ ..... ???
  • 1 बार १ आदमी मछर मारने की दवाई लेता है और पूछता है की ये दवाई मछर को कैसे दूं....तो दुकानदार कहता है की बस मछर को बुलाना , लिटाना और गुड गुडी करके मूह खुलवाना और खिला देना दवा


     

No comments:

Post a Comment